जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ यात्रा बालतल और पहलगाम दोनों मार्गों से सुचारू रूप से चल रही है। अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। इस बीच, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण आज सवेरे जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए एक सौ चौहत्तर तीर्थयात्रियों को रामबन जिले में चन्द्रकोट यात्री निवास में रोका गया है। रास्ता खुलने पर इन तीर्थयात्रियों को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जायेगा। अधिक वर्षा होने से महाड़ और कैफेटेरिया मोड़ क्षेत्र में भूस्खलन और चट्टानें टूट कर गिरने के कारण राजमार्ग बंद हो गया। राजमार्ग से मलबा हटाने का काम जारी है। इस बीच, ब़ूढा अमरनाथ यात्रा के लिए 899 तीर्थयात्रियों का नया जत्था भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।
courtesy newsonair