अमरनाथ यात्रा से कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ सक्रिय आतंकवादी को डोडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक चीनी पिस्तौल, 02 मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। गिरफ्तार आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी समूह से जुड़ा था और उसे पुलिस अधिकारियों पर हमले को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।
जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से पहले पुलिस और सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। डोडा पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर कोटी डोडा में रहने वाले आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से चीनी पिस्तौल, मैगजीन, जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल भी बरामद किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा बताया गया कि, फिलहाल उक्त मामले में आगे की कार्यवाई जारी है।
पुलिस द्वारा एक बयान में कहा गया कि, “अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम के तहत पीएस डोडा की पुलिस पार्टी ने डोडा टाउन के बाहरी इलाके में नाका लगाया और हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक युवक को रोका।”
ज्ञात हो कि, जम्मू-कश्मीर में विश्व विख्यात अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से प्रारंभ हो रही है। यह लगभग ढाई महीने चलेगी, और 11 अगस्त को समाप्त होगी। वहीं प्रसासन के द्वारा भी यात्रा को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं।