अमरनाथ यात्रा सुरक्षा काफिले के दुर्घटनाग्रस्त होने से DSP सहित 4 लोग घायल

0
60

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर में बाली नाला के पास अमरनाथ यात्रा सुरक्षा में शामिल एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। मीडिया की माने तो, हादसे में डीएसपी आईआर 24 बटालियन समेत 4 लोग घायल हो गये। “घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है।”

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग उधमपुर पर बई नाला के पास अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में शामिल एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP और 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए उधमपुर जिला अस्पताल ले जाया गया है। एसएसपी उधमपुर डॉ. विनोद कुमार ने हादसे की जानकारी दी। मीडिया सूत्रों की माने तो, इससे पहले शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे पूजा अर्चना के बाद उपराज्यपाल व अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया था। वीरवार को श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर पहुंच गया था। पहली बार यात्रा के दौरान भूस्खलन वाली जगहों से गुजरते वक्त पत्थरों से बचने के लिए हेलमेट दिए गए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

 

 

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here