अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज संघीय बंदूक सुरक्षा कानून पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस में विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद, जो बाइडेन ने कहा कि इस कानून से लोगों का जीवन बचाया जा सकेगा।
टेक्सास प्रांत में प्राथमिक विद्यालय और बफेलों न्यूयॉर्क में एक सुपरमार्केट में हाल में गोलीबारी की घटनाओं के बाद यह कानून लाया गया।
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने शुक्रवार को विधेयक को 193 के मुकाबले 234 मतों से पारित कर दिया। सीनेट ने बृहस्पतिवार देर रात हुए मतदान में विधेयक को पारित किया था।
नये कानून में 18 से 21 वर्ष की आयु के बंदूक खरीदने वाले युवाओं की पृष्ठभूमि की जांच के दायरे को बढ़ाया गया है।
courtesy newsonair