अमिताभ बच्चन ने इस कंपनी के शेयरों को सितंबर 2018 में महज 74 रुपये प्रति शेयर की कीमत में खरीदा था। उनके पास कंपनी के 3,32,800 शेयर हैं और उनका ये निवेश पांच साल के भीतर करीब पांच गुना बढ़ गया है। मीडिया की माने तो, बॉलीवुड के शहंशाह… मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिल्मों ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं। उनकी प्रोफाइल में शामिल एक छोटी कंपनी के शेयर ने बीते पांच साल में 5 गुना रिटर्न दिया है। बिग बी ने साल 2018 में डीपी वायर्स नामक इस कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया था और तब से इसमें लगभग 380 फीसदी का उछाल आया है।
मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड के शहंशाह और ‘बिग बी’ के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन एक छोटी कंपनी के शेयर में दांव लगाकर बंपर कमाई कर रहे हैं। उनके पोर्टफोलियो में शामिल एक छोटी कंपनी के शेयर ने बीते 5 साल में 5 गुना रिटर्न दिया है। अमिताभ बच्चन ने इस आईपीओ में दांव लगाया था। अमिताभ बच्चन के पास नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड डीपी वायर्स के 3,32,800 शेयर या 2.45 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस कंपनी का आईपीओ आने के बाद बिग बी ने इसके शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें