अमृत समागम‘ का कल नई दिल्ली में आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस दो दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन के तहत आजादी का अमृत महोत्सव की विभिन्न पहलों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें ‘हर घर झंडा‘, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डिजिटल जिला भंडार, ‘स्वतंत्र स्वर‘ और ‘मेरा गांव मेरी धरोहर‘ जैसी जन भागीदारी शामिल है।
पूर्वोत्तर क्षेत्र के संस्कृति, पर्यटन और विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पर्यटन मंत्रालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ अभियान पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक सत्र का आयोजन भी होगा।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ केन्द्र सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था।
courtesy newsonair