अमृतसर मेडिकल कॉलेज में लगी आग : अस्पताल से 650 मरीजों को निकाला गया

0
208

पंजाब में अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है। अब तक अस्पताल से लगभग 650 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर 2:00 बजे के आसपास अस्पताल में हुई। शनिवार होने के कारण OPD में मरीज नहीं थे, किन्तु अस्पताल के वार्डों में लगभग 650 मरीज भर्ती थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, OPD के पिछली ओर एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनसे पूरे अस्पताल को बिजली सप्लाई हो रही है। दोपहर के समय इन ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट होकर आग लग गई। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थीं। धुआं इतना ज्यादा था कि वार्ड के मरीजों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here