मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और सउदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के बीच कल जेद्दा में रणनीतिक-आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा उत्पादन, चिकित्सा क्षेत्र और लगभग 142 अरब अमेरिकी डॉलर लागत से बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद शामिल है। राष्ट्रपति ट्रंप के मध्य-पूर्व के देशों की चार दिन की यात्रा की शुरूआत कल सउदी अरब से हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका और सउदी अरब के बीच अब्राहम संधि के विस्तार की प्रतिबद्धता दोहराई। अमेरिकी राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल के दौरान यह पहल अरब देशों के साथ द्धिपक्षीय संबंध मजबूत करने की दिशा में हुई थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने सीरिया पर पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के कार्यकाल में लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंध हटा लिये है। उन्होंने कहा कि यह कदम युद्ध से तबाह देश को शांति बहाली का नया अवसर देने के लिये उठाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें