अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक के बाद एक और बैंक पर रेगुलटर्स ने ताला लगा दिया है। मीडिया की माने तो, धराशायी होते बैकों में सिलिकॉन वैली के बाद सिग्नेचर बैंक दूसरा सबसे बड़ा बैंक था। एक सप्ताह के भीतर दो बैंकों का बिखर जाना किसी भी देश के लिए काफी भयावह स्थिति पैदा करने के लिए काफी है। इसे आर्थिक मंदी की शुरुआत के तौर पर इसलिए देखा जा रहा है, क्योंकि 2008 की मंदी भी बैंक के क्रैश होने के बाद ही देखने को मिली थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक के बाद अब अमेरिकी रेगुलेटर्स ने एक और बैंक को बंद कर दिया है। बैंकिंग संकट को फैलने से रोकने के लिए अमेरिकी रेगुलेटर्स ने रविवार को न्यूयॉर्क स्थित क्रिप्टो इंडस्ट्री के एक बड़े लेंडर सिग्नेचर बैंक को बंद कर दिया। ट्रेजरी, फेडरल रिजर्व और एफडीआईसी ने रविवार शाम एक संयुक्त बयान में कहा कि सिग्नेचर बैंक से जोखिम बढ़ने की संभावना थी। वहीं एक हफ्ते के भीतर ये दूसरा अमेरिकी बैंक है, जिसे बंद किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें