अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लिए 175 अरब डॉलर लागत के गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कवच कार्यक्रम की घोषणा की

0
29
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लिए 175 अरब डॉलर लागत के गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कवच कार्यक्रम की घोषणा की
(US President Donald Trump at the Oval Office) Image Source : @WhiteHouse

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने अपने देश के लिए 175 अरब डॉलर लागत के गोल्‍डन डोम मिसाइल रक्षा कवच कार्यक्रम की घोषणा की है। इस महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरूआत चीन और रूस से संभावित खतरा रोकने के उद्देश्‍य से की जा रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष बल के जनरल माइकेल गुएटलीन को इसका प्रमुख नियुक्‍त किया गया है। व्‍हाइट हाउस में कल रात संवाददाता सम्‍मेलन में राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि गोल्‍डन डोम लम्‍बी दूरी वाले प्रक्षेपास्‍त्रों से अमेरिका की रक्षा करेगा। यह पहल इस्राइल के रक्षा कवच आयरन डोम से प्रेरित है लेकिन अपेक्षाकृत अधिक विशाल है। गोल्डन डोम के माध्यम से सैकडों प्रक्षेपास्‍त्र तैनात किये जा सकेंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह परियोजना जनवरी 2029, उनके कार्यकाल के अंत तक पूरी हो जाएगी लेकिन उद्योग जगत के विशेषज्ञ इस समय सीमा और इसकी लागत को लेकर पूरी तरह सहमत नहीं है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने बताया कि कनाडा ने भी इस परियोजना से जुड़ने में रूचि दिखाई है। जिन कम्‍पनियों को इसका ठेका दिए जाने की सबसे अधिक संभावना है उनमें लॉकहिड मार्टिन, रेथियोन, और एल-थ्री हैरिस टेक्‍नालॉजिज शामिल हैं। वहीं, एलन मस्‍क के नेतृत्‍व वाले स्पेस एक्स के इससे जुडने पर हितों के संभावित टकराव को लेकर डेमोक्रेट्स की ओर से चिंता व्‍यक्‍त की गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here