अमेरिका में गांजा रखना अब गुनाह नहीं, मारिजुआना को लेकर प्रेसिडेंट बाइडेन ने बदले कानून

0
230

अमेरिका में गांजा रखने के हजारों दोषियों को माफी दे दी गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। फेडरल लॉ के अन्तर्गत इस ड्रग को अपराधमुक्त करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। बाइडेन ने कहा कि, ‘यह फैसला मेरी उस सोच को दर्शाता है कि गांजा का इस्तेमाल या उसे रखने पर किसी को जेल नहीं होनी चाहिए। मारिजुआना को लेकर हमारे असफल नजरिए के कारण बहुत से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यह गलत चीजों को सही करने का समय है।’

मीडिया में आई खबर के अनुसार, अमेरिका में गांजा रखने वाले हजारों दोषियों को माफी दे दी गई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। फेडरल लॉ के तहत इस ड्रग को अपराधमुक्त करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। बाइडेन ने कहा, ‘यह फैसला मेरी उस सोच को दर्शाता है कि गांजा का इस्तेमाल या उसे रखने पर किसी को जेल नहीं होनी चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति ने मादक पदार्थ के रूप में जानी जाने वाली मारिजुआना को लेकर कानून बदल दिया है। साथ ही अमेरिका ने कहा कि मारिजुआना रखने वाले लोगों को जेल भेजा जा रहा है। जबकि कई राज्यों में यह प्रतिबंधित नहीं है। उन्होंने इसे लेकर होने वाले नस्लीय भेदभाव का भी जिक्र किया। मीडिया की माने तो, राष्ट्रपति के इस फैसले से उन लोगों को फायदा होगा, जिनके नाम गांजा रखने के आरोप में क्रिमिनल रिकॉर्ड में दर्ज हो गए। इन लोगों ने रोजगार, घर या शिक्षा से जुड़े कई मौके गंवा दिए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here