अमेरिका : स्कूल में गोलीबारी, 21 लोगों की मौत

0
207

अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना को लेकर शोक की लहर है और वहाँ के लोग चिंति‍त और विचलित भी हो गए हैं। टेक्सास में मंगलवार सुबह रॉब एलीमेंट्री स्कूल में 18 साल के व्यक्ति ने जमकर गोलीबारी कर लगभग 21 लोगों की जान ले ली। इस अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। मृतकों में 19 बच्चे व दो शिक्षक शामिल हैं। उक्त घटना में हमलावर द्वारा दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अपनी गोली का निशाना बनाया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया। उक्त हमलावर की पहचान साल्वाडोर रामोस के नाम से हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उक्त घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए 4 दिन के शोक का एलान किया है।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि वह इस घटना की “पूरी तरह से जांच” करेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने टेक्सास के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग और टेक्सास रेंजर्स को इस अपराध की पूरी तरह से जांच करने के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ काम करने का निर्देश दिया है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एवं हिलेरी क्लिंटन ने उक्त घटना पर दुख व्यक्त किया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here