मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। आदेश में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर अमरीका और उसके निकट सहयोगी देश इस्राइल को निशाना बनाकर अवैध और निराधार कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदेश में कहा गया है कि उन लोगों और उनके परिवारों पर वित्तीय और वीजा प्रतिबंध लगाया जायेगा जो अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के नागरिकों की आईसीसी जांच में मदद करते हैं। ट्रम्प के आदेश में कहा गया है कि अमेरिका या इस्राइल आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि आईसीसी ने दोनों देशों के खिलाफ अपनी कार्रवाई से खतरनाक मिसाल कायम की है। अमेरिका और इस्राइल न तो आईसीसी के सदस्य हैं और न ही दोनों देश आईसीसी को मान्यता देते हैं। अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने पिछले साल नवंबर में गजा में कथित युद्ध अपराधों को लेकर नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। न्यायालय ने हमास कमांडर के खिलाफ भी वारंट जारी किया था। अक्टूबर 2023 में हमास के हमले के बाद इस्राइली सेना की कार्रवाई में हजारों फलीस्तीनी मारे गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें