अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सभी देशों से ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के प्रयास तेज करने का आग्रह किया है। मिस्र में सीओपी-27 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 50 से 52 प्रतिशत कमी करके 2005 के स्तर तक लाने का लक्ष्य पूरा करेगा। उन्होंने हरित अमरीकी अर्थव्यवस्था के लिए 369 अरब डॉलर खर्च करने के प्रस्ताव को उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका और पूरी दुनिया में क्रान्तिकारी बदलाव होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जीवाश्म ईंधन के रिसाव के कारण मीथेन उत्सर्जन कम करने और कम्पनियों को भरोसेमंद तृतीय पक्ष द्वारा रिसाव की सूचना पर कार्रवाई करने के प्रयासों को तेज करने की भी घोषणा की। इससे पहले उन्होंने सम्मेलन से अलग मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी के साथ बैठक की।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @POTUS
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #GlobalWarming #COP27
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें