अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। सीएम योगी ने आज गर्भ गृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी। कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। अयोध्या में 1 जून यानी आज सुबह 9 बजे से नक्काशी दार पत्थरों से रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही राम मंदिर के लिए कई वर्षों से तराशे जा रहे पत्थरों का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। पहले पत्थर के स्थापित होने के बाद साल 2023 दिसंबर तक गर्भ गृह का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस पूजन कार्य को भव्य और दिव्य बनाने के लिए श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट ने भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
सीएम योगी ने कहा कि लगभग दो साल में मंदिर निर्माण कार्य जिस तेजी से आगे बढ़ा है। आज उसमें एक महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ रही है।