अयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम बदल दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे ने आज एक बड़ा बदलाव किया है। ट्रेन का नंबर यथावत रखा गया है। विभाग की तरफ से सूचना जारी करते हुए बताया की ट्रेन नंबर 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर अब ‘अयोध्या एक्सप्रेस’ रख दिया गया है। मीडिया की माने तो, पहले इस ट्रेन का नाम फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस था, लेकिन वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले का नाम फैजाबाद से बदल कर अयोध्या कर दिया, इसके बाद फैजाबाद जंक्शन का नाम भी बदल कर अयोध्या कैंट हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाया अयोध्या होकर दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें हैं, लेकिन अयोध्या कैंट से चल कर दिल्ली जाने वाली यह एक मात्र ट्रेन है। रेल मुख्यालय की ओर से इसका पत्र जारी हो चुका है। ट्रेन पर लगने वाली नेम प्लेट व आरक्षण टिकट में नाम परिवर्तित किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



