अयोध्‍या: दिल्ली के CM केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान ने सपरिवार रामलला के किए दर्शन

0
66

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को अयोध्‍या पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां दोनों नेताओं ने नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान दोनों नेताओं का पूरा परिवार भी मौजूद रहा। सीएम केजरीवाल और सीएम मान दोपहर करीब 2 बजे अयोध्या हवाई अड्डे पहुंचे। दोनों नेता हवाई अड्डे से सीधे राम जन्मभूमि की ओर बढ़ गए, जहां उन्होंने रामलला की पूजा-अर्चना की।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्रियों के इस दौरे से एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी सरकार के मंत्रियों और विधानमंडल के दोनों सदनों के 325 से अधिक सदस्यों के साथ रविवार को रामलला के मंदिर में दर्शन किए थे।

मीडिया की माने तो, मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि ‘माता-पिता और अपनी धर्मपत्नी के साथ आज अयोध्या जी पहुंचकर श्रीराम मंदिर में रामलला जी के दिव्य दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भगवंत जी एवं उनका परिवार भी साथ रहा। सबने मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के दर्शन किए एवं देश की तरक़्क़ी के साथ समस्त मानवता के कल्याण की प्रार्थना की।’ आखिरी में उन्होंने लिखा ‘प्रभु श्री रामचंद्र जी सबका मंगल करें’, ‘जय श्री राम’।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here