अयोध्या में झांकियों पर बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी की पुष्प वर्षा, मोदी-योगी की जमकर तारीफ

0
14

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर झांकियां निकाली जा रही हैं। इन झांकियों पर पुष्प वर्षा करते बाबरी के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी भी दिखाई दिए। साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क के लिए दीपोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा है। वहीं, सीएम योगी और कैबिनेट के कई सहयोगी भी अयोध्या पहुंच गए हैं। कुछ देर में दीपोत्सव का आयोजन शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कारण ही आज अयोध्या दिव्य और भव्य नजर आ रही है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी अच्छा कार्य कर रहे हैं। दीपोत्सव का यह आठवां साल है। तमाम अयोध्यावासी दीए जलाएंगे हमे भी अगर दिए मिलेंगे तो हम भी अपने घर में दीये जलाकर खुशियां मनाएंगे।

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव और दीपावली के अवसर पर अयोध्या एक खूबसूरत सिटी दिख रही है। आज अयोध्या पर पूरी दुनिया की नजरे हैं। अंसारी ने कहा कि दीपोत्सव का यह माहौल और अयोध्या में जो सजावट की गई है उसे देखकर हम ही नहीं पूरी दुनिया के लोग खुश है। 2019 में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ और उसमें भगवान विराजमान हुए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या की यह पहली दिवाली और दीपोत्सव है जिसमें दीपोत्सव का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दिव्या और खूबसूरत अयोध्या को सजाने और संवारने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा योगदान है। आज अयोध्या में इतनी चौड़ी चौड़ी सड़क बन गई हैं घाटों का सुंदरीकरण किया गया है सड़कों पर लाइट की खूबसूरत व्यवस्था की गई है।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनवाया गया है। दुनिया के लोगों की नजर आज अयोध्या पर है। उन्होंने कहा कि अयोध्या से हम दुनिया को यही पैगाम देना चाहते हैं कि लोग यहां आए और भगवान राम के दर्शन कर यहां की खूबसूरती को देखें और यहां के लोगों का मेहमान नवाजी देखें।

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सभी त्योहार मिलजुल कर मनाए जाते रहे हैं और मनाए जाते रहेंगे क्योंकि सभी धर्म अमन शांति मोहब्बत और आपसी सौहार्द का पैगाम देते हैं। यह दीपावली और दीपोत्सव भी हमें और सभी को आपसी सौहार्द के साथ जीवन गुजारने और भगवान राम के बताए हुए रास्ता पर चलने का संदेश देता है।

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Source: khabarmasala.com

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here