अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा के लिए शालिग्राम की शिलाएं नेपाल से अयोध्या पहुंची हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन शिलाओं को देखकर राम भक्त हर्षित हो रहे हैं। उन्हें आज विधि विधान से पूजा के बाद राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया गया। अयोध्या में राम भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल भगवान राम की प्रतिमा के लिए शालिग्राम की जो शिलाएं नेपाल से अयोध्या पहुंची हैं, उन्हें आज विधि विधान से पूजा के बाद राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया गया। इस मौके पर पूरी अयोध्या भक्ति भाव में डूबी नजर आई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिलाओं के दर्शन के लिए रामसेवक पुरम पहुंचे।
मीडिया की माने तो, नेपाल की गंडकी नदी से चलकर बुधवार को शालिग्राम शिला अयोध्या पहुंची, यहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सहित अयोध्या के साधु-संत और स्थानीय नागरिकों ने शिला का भव्य स्वागत किया। कल हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के पास रात करीब 9 बजे जैसे ही शालिग्राम यात्रा पहुंची चारों तरफ जय श्री राम की आवाजे गूंजने लगी। लोगों ने पुष्प वर्षा की तो जमकर आतिशबाजी भी हुई है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्र, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने शिलाओं को रामसेवकपुरम में रखवाया।
Images Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें