मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अयोध्या हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने और इसका नाम महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्याधाम रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने ठान लिया है कि वह अयोध्या को दुनियाभर से जोड़ेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या को दुनियाभर से जोड़ने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में यहां के एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने के साथ ही इसका नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।” पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम महर्षि वाल्मीकि को देशभर के हमारे परिवारजनों की ओर से एक आदरपूर्ण श्रद्धांजलि है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें