दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नरेला के अलीपुर के मुख्य बाजार में कल एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई। मीडिया की माने तो, आग लगने से एक महिला सहित 11 लोगों की मृत्यु हो गई। एक पुलिस कांस्टेबल सहित 4 लोग घायल हुए हैं। आग लगने के बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल की 22 गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर घरों की छत और नीचे से आग पर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। घरों में रहने वाले परिवार वालों को पुलिस ने आग लगने से पहले ही घर से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था। जबकि फैक्टरी से निकलने वाला धुंआ सटे घरों में भी घुस गया था। आग लगने के कारण फैक्टरी पूरी तरह से जर्जर हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया है। लेकिन आग लगने से बाजार में काफी नुकसान हुआ है। वहीं 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आग किन कारणों से लगी है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस भीषण आग में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें