मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, असम में अलग-अलग अभियानों में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी। तीनों मामलों में ड्रग्स पड़ोसी राज्यों से लाई जा रही थी। सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉरम एक्स पर कहा, “असम पुलिस ने राज्य में नशीली दवाओं के तस्करों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने अनगिनत युवाओं की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई है।”
मीडिया की माने तो, एक व्यक्ति को वाईएबीए गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। बता दें कि भारत में वाईएबीए गोलियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। जोरहाट और गोलाघाट पुलिस ने 358 ग्राम हेरोइन जब्त करने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। करीमगंज में एक अन्य अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से 1.2 किलो हेरोइन मिला।
Over the last two days, @assampolice has been able to deal a body blow to drug peddlers in the State and saved the lives of countless youths from getting ruined.
💊@karimganjpolice seized 2 lakh YABA tablets & arrested one accused
💊 @Jorhat_Police & @GolaghatPolice seized over… pic.twitter.com/dwI6k4i9Xb— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) May 16, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें