विगत दिनों असम में आई बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण राज्य में बाढ़ व भूस्खलन की समस्याएं भी शुरू हो गईं हैं। सरकार द्वारा बाढ प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है कई लोगों को अभी तक राहत शिवर भी पहुंचाया जा चुका है। जमुनामुख जिले के 2 गांवों के लगभग 500 से ज्यादा परिवारों को रेलवे लाइन के किनारे रहने को मजबूर होना पड रहा हैं। रेल की पटरियों के किनारे रहने वाले लोगों ने तिरपाल का पंडाल बनाकर, किसी प्रकार वहाँ अपना गुजारा कर रहे हैं। क्षेत्र में रेलवे लाइन ही सबसे ऊंची जगह पर है, जहां अभी तक बाढ़ का पानी नहीं पहुंच सका है।