भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही हैं। मीडिया की माने तो,अहमदाबाद में होने वाले मैच में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन मैच देखने के लिए पहुचेंगे। ये मैच 9 मार्च से शुरू हो रहा है। इससे एक दिन पहले यानी आठ मार्च को होली है और उसके अगले ही दिन मैच शुरू हो जाएगा। अभी तक जो खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, उससे पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो मैच के दौरान पहुंचेंगे ही, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को भी इस खास मौके के लिए बुलाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस के आने की भी अब बात पक्की हो गई है।
मीडिया की माने तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। 9-13 मार्च के बीच दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी। इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को महज 76 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे आसानी से कंगारू टीम ने हासिल कर लिया। भारत अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर भारत तीसरा टेस्ट मैच जीत जाता है या मैच ड्रॉ भी हो जाता है तो भी सीरीज जीत उसी के हिस्से में आएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें