मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के कुरनूल में लगभग 13 हजार 430 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी आज सुबह आंध्र प्रदेश पहुंचे। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और राज्य मंत्री नारा लोकेश भी उपस्थित थे।
ये परियोजनाएं उद्योग, बिजली, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण और पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस से संबंधित हैं। श्री मोदी इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नांदयाल जिले के श्रीशैलम स्थित श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा और दर्शन भी करेंगे। वे श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र भी जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



