मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीलगिरि श्रेणी के स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट का प्रमुख पोत, आईएनएस नीलगिरि आज पहली बार चेन्नई बंदरगाह के लिए रवाना हुआ। प्रोजेक्ट 17ए के तहत देश में निर्मित आईएनएस नीलगिरि, पोत निर्माण और समुद्री क्षमताओं में भारत की बढ़ती दक्षता का प्रमाण है। यह युद्धपोत अत्याधुनिक हथियारों और सेंसरों से लैस है। इससे भारतीय नौसेना की परिचालन क्षमता महत्वपूर्ण रूप से बढ़ेगी। युद्धपोत को इस वर्ष 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। इसका नाम राजसी नीलगिरि पहाड़ियों से लिया गया है। नीलगिरि जिले में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज भी स्थित है। अगस्त 1947 में स्थापित यह संस्थान भारत के सबसे पुराने सैन्य संस्थानों में से एक है। यह पूर्व थल सेनाध्यक्ष, जनरल सैम मानेकशॉ का निवास स्थान भी था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in