मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह इस सीजन का 22वां मैच होगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 मैच और पंजाब किंग्स ने 3 मैच खेले हैं। चेन्नई 4 में से 1 मैच ही जीत सकी है। पंजाब को शुरुआती 2 मैचों में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा। 2024 में दोनों टीमों के बीच हुए आखरी मुकाबले में सीएसके को जीत मिली थी। हेड टु हेड में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। अब तक आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए है, जिसमें से 16 मैचों में सीएसके और 14 में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में इन दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा।
दोनों टीमों की संभिवित प्लेइंग-11 :
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे।
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन।
इम्पैक्ट प्लेयर: युजवेंद्र चहल।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें