आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया

0
16
आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब किंग्स ने रविवार को दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों मात देते हुए आईपीएल-2025 के प्लेऑफ की दावेदारी को और मजबूत कर लिया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेहाल वढेरा (70), शशांक सिंह (नाबाद 59) की दमदार पारियों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। राजस्थान की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 209 रन ही बना सकीं। इसी के साथ पंजाब के 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार के बाद 17 अंक हो गए हैं। वह प्लेऑफ में जाने से एक अंक की दूरी पर है। राजस्थान की पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अब उसे सिर्फ एक और मैच खेलना है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 220 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और वैभव सर्यवंशी ने तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने 2.5 ओवरों में ही टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया। ये इस सीजन किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्थशतक है। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर हरप्रीत बराड़ ने वैभव को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया। 75 के कुल स्कोर पर आउट होने वाले वैभव ने 15 गेंदों पर 40 रन बनाए। यशस्वी अर्धशतक जमाने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 25 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उनके जाने के बाद राजस्थान की पारी ढह गई। कप्तान संजू सैमसन 20 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग के बल्ले से 13 रन ही निकले। शिमरॉन हेटमायर भी 11 रनों से आगे नहीं जा सके। ध्रुव ने अंत में लड़ाई लड़ी लेकिन उनका पारी नाकाम रही। उन्होंने 31 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। उनको मार्को यानसेन ने आउट किया। यानसेन ने वानिंदु हसारंगा को भी पवेलियन भेजा। ये दोनों विकेट आखिरी ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद पर गिरे। इससे पहले, प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की। आते ही दोनों ने बल्ला चलाना शुरू किया। प्रियांश नौ रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके। वह तुषार देशपांडे का शिकार बने। ग्लेन मैक्सवेल के विकल्प के तौर पर आए मिचेल ओवर भी कमाल नहीं कर पाए और बिना खाता खोले क्वेन मफाका का शिकार हो गए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर तुषार ने प्रभसिमरन को आउट कर दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर 25 गेंदों पर 30 रन ही बना सके। नेहाल और शशांक ने फिर जिम्मेदारी संभाली और तेजी से रन बनाए। नेहाल शतक की तरफ जाते दिख रहे थे, लेकिन आकश मधवाल ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। नेहाल ने 37 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। उनके जाने के बाद शशांक ने तेजी से रन बनाए। शशांक ने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के मारे। अजमतुल्लाह ओमरजई ने नौ गेंदों पर 21 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here