मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आीपीएल 2025 के 45वें मैच में मात दी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन ने 58 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 54 रन की पारी खेली। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर के खेल में 161 रन ही बना सकी। मैच में सबसे ज्यादा रन (35) आयुष के बल्ले से निकले। इस तरह मुंबई ने लखनऊ को 54 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मुंबई ने 23 दिनों पुराने मैच में लखनऊ से मिली हार का बदला लिया। 4 अप्रैल 2025 को लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया था। वहीं, वानखेड़े में लखनऊ की मुंबई पर बादशाहत भी खत्म हुई। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम की पारी की शुरुआत रयान और रोहित शर्मा ने की। रोहित के जल्दी विकेट गंवाने के बाद रयान ने टीम की पारी को संभाला। रयान ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। 181 की स्ट्राइक रेट से रिकेल्टन ने 58 रन की पारी खेली। उनका ये आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। उनके अलावा मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। तिलक वर्मा मैच में 6 रन तो हार्दिक पांड्या महज 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। नमन धीर के बल्ले से 11 गेंद पर नाबाद 25 रन और कोर्बिन ने 20 रन की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पीड के सौदागर कह जाने वाले मयंक यादव ने कमाल की वापसी की। इंजरी की वजह से वह अब तक टूर्नामेंट में खेल नहीं पाए थे और मौजूदा सीजन में अपना पहला मैच खेलते हुए उन्होंने सबसे पहले रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। मयंक ने मैच में 4 ओवर के अपने कोटे में 40 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10 का रहा। मयंक के अलावा आवेश खान ने दो विकेट चटकाए। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट चटकाए। उन्होंने मैच में एक विकेट लेने के साथ ही मुंबई के लिए आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बुमराह ने अबतक मुंबई के लिए खेलते हुए 172 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा को पछाड़ा। बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट को तीन, विल जैक्स को दो सफलता मिली।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 216 रन का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा। मिचेल मार्श ने 24 गेंद पर 34 रन बनाए। एडन मार्करम के रूप में लखनऊ ने अपना पहला विकेट गंवाया। एडन के बल्ले से 9 रन निकले। निकोलस पूरन ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत इस मैच में फ्लॉप रहे। वह 2 गेंद पर 4 रन ही बना सके। आयुष बदोनी ने मैच में सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में लखनऊ के खिलाफ दो मैच इससे पहले खेले है, जिसमें उन्होंने दोनों मैच में हार का सामना किया। अब आईपीएल में मुंबई और लखनऊ की टीम के बीच तीसरी बार वानखेड़े में भिड़ंत हुई, जिसमें लखनऊ की बादशाहत को खत्म करते हुए मुंबई ने जीत हासिल की। वहीं, अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो ये दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 8वीं बार रहा, जब इनका आमना-सामना हुआ। 8 मैच में से लखनऊ की टीम ने 6 मैच में जीत हासिल की है, जबकि मुंबई को दो जीत मिली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें