मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 65वें मुकाबले में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहले यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया। इकाना स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्वालिफायर-1 के लिहाज से ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार भिड़ेंगी। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए। 11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 13 में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। इकाना स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख डार सलाम, यश दयाल, सुयश शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): ट्रेविस हेड/अथर्व तायडे, अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें