मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 का 24वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। दिल्ली ने इस सीजन 3 मैच खेले और सभी जीते। दूसरी ओर बेंगलुरु ने 18वें सीजन में अब तक 4 मैच खेले, इसमें 3 जीते और 1 गंवाया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेड टु हेड में दिल्ली पर बेंगलुरु भारी है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 32 मुकाबले खेले गए। 20 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते, जबकि 11 में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली। जबकि 1 मैच का नजीता नहीं निकल सका। वहीं, बेंगलुरु स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए, 6 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 4 में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली। वहीं 1 मैच का नजीता नहीं निकल सका।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें