आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया

0
22
आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक शर्मा (59) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। इकाना स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इसके साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स के बाहर होने के बाद आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ की रेस में दो टीमें बची हैं। ये हैं मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स। मुंबई और दिल्‍ली के बीच बुधवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा, जिसके परिणाम से साफ हो जाएगा कि प्‍लेऑफ में चौथी टीम कौन-सी पहुंचेगी। अब तक गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्‍स प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 206 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा (59) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। अथर्व तायडे (13) को विल ओ रुड़की ने राठी के हाथों कैच आउट कराकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। मगर ईशान किशन (35) ने शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। दिग्‍वेश राठी ने शर्मा को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से किशन ने हेनरिच क्‍लासेन (47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। किशन को राठी ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। पंत ने फिर कमिंडु मेंडिस (32 रिटायर्ड हर्ट) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को जीत के करीब पहुंचाया। शार्दुल ठाकुर ने क्‍लासेन को पंत के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर कमिंडु मेंडिस रिटायर्ड हर्ट हुए। इसके बाद अनिकेत वर्मा (5*) और नितीश रेड्डी (5*) ने हैदराबाद की जीत की औपचारिकता पूरी की। लखनऊ की तरफ से दिग्‍वेश राठी ने दो विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर और विल ओ रुड़की को एक-एक विकेट मिला। इसके पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, लेकिन मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने सिर्फ नौ ओवर में 100 रन जोड़कर मेहमान टीम की रणनीति पर पानी फेर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 115 रनों की साझेदारी कर एलएसजी को मजबूत शुरुआत दिलाई, जिसकी वजह से बाद में निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 200 के विशाल स्कोर के पार पहुंचाया। मार्श ने क्रीज पर पहुंचते ही आक्रामक शुरुआत की। मार्श और मार्करैम ने मौजूदा सीजना का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। कप्तान ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी का दारोमदार निकोलस पूरन के कंधों पर था। उन्होंने टीम प्रबंधन को मायूस नहीं किया। पिछली कई पारियों में कोई कमाल न कर पाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज ने अपने घरेलू मैदान पर एक बार फिर रंग में दिखे। उन्होंने आतिशी पारी खेलकर लखनऊ के लिए मुश्किल लग रहे 200 के आंकड़े को पार कराया। हालांकि, पूरन अपने पांचवें अर्धशतक से चूक गए। इसके साथ ही एलएसजी ने मौजूद सीजन में तीसरी बार दो सौ या उससे अधिक रन बनाए। इसके पहले लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ 214 और दिल्ली से मैच में 209 रन बनाए थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here