मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम को इंग्लैंड ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 26 रन से मात दी। इस मैच के बाद आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को उनके प्रदर्शन का ईनाम मिला है। भारत के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में आदिल ने 4 ओवर के अपने कोटे में 15 रन देकर 1 विकेट लिया था। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने आईसीसी मेंस टी20I बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान फिर से हासिल कर लिया। उनके अलावा भारतीय टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी आईसीसी रैंकिंग में भी जबरदस्त छलांग लगाई हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20I मैच में भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए। भले ही उनके 5 विकेट लेने के बावजूद भारत को जीत नहीं मिली, लेकिन वरुण ने आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई। वरुण आईसीसी टी20 इंटरनेशनल में 25 स्थानों की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर ने 13 स्थानों की छलांग लगाकर छठा पायदान हासिल किया। उन्होंने इसी मैच में भारत के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल अभी आईसीसी टी20I रैंकिंग में 11वें पायदान पर है। उन्होंने 5 स्थानों की छलांग लगाकर ये स्थान हासिल की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के नंबर-1 पॉजिशन के करीब तिलक वर्मा पहुंच रहे हैं। तिलक वर्मा एक स्थान की छलांग लगाकर आईसीसी बैटर्स टी20I रैंकिंग में दूसरे पायदान पर 832 रेटिंग के साथ मौजूद है। अगर तिलक वर्मा मौजूदा टी20I सीरीज में अच्छी पारी खेलते हैं तो वह ट्रेविस हेड से ये नंबर-1 का ताज छीन सकते हैं। तिलक वर्मा ऐसा कर लेते हैं तो वह आईसीसी टी20I बैटर्स रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने वाले सबसे युवा प्लेयर बन जाएंगे। ये रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 23 साल और 105 दिन की उम्र में टी20I बैटर का नंबर-1 स्थान हासिल किया था। बता दें कि आईसीसी टी20I बैटर्स रैंकिंग में संजू सैमसन ने 12 स्थानों का घाटा झेला और वह अब 29वें पायदान पर हैं। विराट कोहली ने 3 स्थानों का नुकसान झेला और वह 70वें स्थान पर हैं। अभिषेक शर्मा ने भी ICC T20I Batters रैंकिंग में 59 स्थानों की छलांग लगाकर 40वां पायदान हासिल कर लिया है, जबकि लियाम लिविंगस्टन ने 5 स्थानों की छलांग लगाकर 32वां पायदान हासिल किया। बेन डकेट 28वें स्थान की छलांग लगाकर 68वें पायदान पर पहुंचे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें