उप्र: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज आगरा में अंगदान प्रतिज्ञा व पंजीकरण महाशिविर में भाग लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – “पीएम नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को देश सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाता है। इस सेवा भाव के आधार पर आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत आज आगरा उत्तर प्रदेश में मेरे साथ मंत्री एसपी सिंह बघेल जी के साथ अंगदान प्रतिज्ञा व पंजीकरण महाशिविर में भाग लिया एवं अंगदान के महत्व पर उद्बोधन दिया।”
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि – “इस कार्यक्रम में हज़ारों लोगों ने भाग लिया एवं वो अंगदान हेतु शपथ भी ले रहे हैं। साथ ही कार्यक्रम के दौरान PMSSY के तहत एस.एन मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शुभारंभ एवं PM-ABHIM के तहत 87 पब्लिक हेल्थ यूनिट और 23 इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का शिलान्यास भी किया।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Agra #Uttarpradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें