मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने आगामी जनगणना में जाति गणना को सम्मिलित करने का निर्णय किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की राजनीतिक कार्य समिति ने यह फैसला किया। नई दिल्ली में आज सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनगणना केंद्र का विषय है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने जाति सर्वेक्षण अच्छे तरीके से और कुछ राज्यों ने राजनीतिक कारणों से किया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार ने शिलांग से सिलचर तक नए राजमार्ग के निर्माण को स्वीकृति दी। इस पर 22 हजार 864 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह परियोजना पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग 166 किलोमीटर से अधिक लंबा होगा। इससे त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और असम के बराक घाटी का संपर्क बेहतर होगा। मंत्रिमंडल ने चीनी मौसम 2025-26 के लिए 355 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य तय करने को भी स्वीकृति दी। श्री वैष्णव ने कहा कि इस निर्णय से पांच करोड़ गन्ना किसानों के साथ-साथ चीनी मिलों और संबंधित सहायक गतिविधियों में कार्यरत पांच लाख श्रमिकों को भी लाभ होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें