आचार्य धमेंद्र का निधन, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस

0
234

हिंदू नेता आचार्य स्वामी धर्मेंद्र को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदू नेता आचार्य स्वामी धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया की माने तो, वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। इस वजह से उनको SMS हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, हाल में उनकी सेहत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुछ दिन पहले ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

मीडिया की माने तो, आज विश्व हिंदू परिषद और राजस्थान के संत समाज सहित देश के अलग-अलग हिस्सो में रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र के निधन से शोक की लहर है। आचार्य धर्मेंद्र पिछले 20 दिनों से SMS अस्पताल में भर्ती थे। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, आचार्य धर्मेंद्र ने जयपुर के तीर्थ विराट नगर के पार्श्व पवित्र वाणगंगा के तट पर मैड गांव में अपना जीवन व्यतीत किया। गृहस्थ होते हुए भी उन्हें साधू संतों के समान आदर और सम्मान प्राप्त था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here