आज तमिलनाडु दिवस मनाया जा रहा है। 1967 में इसी दिन तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर इसे तमिलनाडु का नाम दिया गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री सी एन अन्नादुरई ने यह प्रस्ताव पेश किया था। पहली नवंबर 1956 को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल को मद्रास प्रेसीडेंसी से अलग कर राज्य का दर्जा दिया गया था। मद्रास प्रेसीडेंसी के बाकी बचे क्षेंत्र को 18 जुलाई 1967 में तमिलनाडु के नाम से अलग प्रदेश बनाया गया। इस अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे लोगों और विद्वानों को सम्मानित करेगी, जिन्होंने तमिल भाषा को समृद्ध बनाने में योगदान दिया है।
courtesy newsonair