मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शनिवार को 150 मोहल्ला क्लीनिक जनता को समर्पित करेंगे। केजरीवाल तथा भगवंत मान आज दोपहर जालंधर में पहुंचेंगे और मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे। बताया जा रहा है कि केजरीवाल 2 दिनों के पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मोजूद रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा के आम चुनाव निकट आ रहे हैं और उसे देखते हुए केजरीवाल व भगवंत मान के दौरों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि शनिवार को दोनों नेता आम आदमी क्लीनिक के साथ-साथ कुछ स्कूल आफ एमीनैंस भी जनता को समर्पित करंगे। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सबसे पहले मोहल्ला क्लीनिकों की शुरूआत की थी और पंजाब पिछले कुछ समय से लगातार मोहल्ला क्लीकिन खोले जा रहे हैं। रविवार को दोनों नेता लुधियाना व अमृतसर में उद्यमियों के साथबैठक में हिस्सा ले सकते हैं। इन दो दिनों के दौरे के दौरान केजरीवाल तथा भगवंत मान पंजाब में लोकसभा के संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं इसलिए केजरीवाल के दौरे को और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें