मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन के साथ अपने सीमा विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की सहमति बनाने के कुछ ही दिनों बाद भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक भारत दौरे पर आ रहे हैं। वांगुचक इस आठ दिवसीय दौरे के पहले दौर में शुक्रवार (03 नवंबर) को असम राज्य पहुंचेंगे। असम में उनका प्रवास तीन दिनों का है। इस दौरान वह पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं से बात करेंगे
जानकारी के अनुसार, असम के अलावा वह नई दिल्ली और महाराष्ट्र की यात्रा पर भी होंगे। नई दिल्ली में उनकी इस यात्रा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 03 से 10 नवबंर तक भूटान के राजा का भारत दौरा होगा जिस दौरान वह भारतीय अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय व दूसरे क्षेत्रीय मुद्दों पर विमर्श करेंगे।। विदेश मंत्रालय ने भारत-भूटान रिश्तों को आगे और किस तरह से मजबूत किया जाएगा, इस पर चर्चा होगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विशेषज्ञ इस यात्रा को काफी अहम मान रहे हैं। वजय यह बताजा रहा है कि 23 अक्टूबर, 2023 को ही चीन और भूटान के विदेश मंत्रियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें मौजूदा सीमा वार्ता को जल्द से जल्द सुलझाने की सहमति बनी है। इस सहमति का भारत के हितों पर भी दीर्घकालिक असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि भारत में सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में चीन-भूटान के बीच होने वाली सीमा समझौता का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण रहेगा।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें