होंडा कार्स इंडिया 6 जून को अपनी एलिवेट एसयूवी लॉन्च करेगी। मीडिया की माने तो, कार को दुनिया भर के सामने भारत से पेश किया जाएगा। यानी भारत वो पहला देश होगा, जहां होंडा एलिवेट लॉन्च होने जा रही है। होंडा सिटी और होंडा अमेज के साथ एलिवेट सेल्स बढ़ाने के लिहाज से होंडा के लिए काफी अहम मानी जा रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, होंडा कार्स इंडिया आज ऑल न्यू एलिवेट SUV पेश करेगी। भारत पहला देश होगा जहां होंडा एलिवेट को पेश किया जाएगा। इसके अलावा, होंडा सिटी और होंडा अमेज के बाद नई होंडा एलिवेट कार मैन्युफैक्चरर का तीसरा वॉल्यूम पिलर होगा। ये कार मैन्युफैक्चरर के लिए एक मेक-या-ब्रेक प्रोडक्ट हो सकता है। हालांकि इस कार की अनऑफिशियल बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है। यहां हम आपको अपकमिंग हुंडई क्रेटा के फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल्स के बारे में बताएंगे। मीडिया सूत्रों की माने तो, नई एलिवेट एसयूवी में LED हेडलैंप, DRLs और टेललैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। केबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी खासियतें मिल सकती हैं। होंडा एलिवेट का मुकाबला जिन कारों से होगा, उनमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसे मॉडल शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि एलिवेट की कीमत 11 से 17 लाख रु तक हो सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें