आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है

0
224

आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस मनाया जा रहा है। ये दिन हर साल विश्‍वभर में स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े किसी विशेष पहलू के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। 1948 में 7 अप्रैल को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की स्‍थापना हुई थी। इस साल विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस का विषय है- ‘हमारा ग्रह हमारा स्‍वास्‍थ्‍य’।
भारत, 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करेगा। उससे पहले, आयुष मंत्रालय, देश के सौ स्थानों पर, सौ योग उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में आज, 75 दिन पहले, दिल्ली के लाल किला मैदान में योग उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें तीन हजार से ज्यादा योग साधकों ने हिस्सा लिया। इस उत्सव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कई केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों, खेल जगत की हस्तियों और योग गुरुओं ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में शामिल राजदूतों और प्रतिभागियों ने आकाशवाणी से अपने अनुभव साझा किये हैं। हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 75 दिनों की उलटी गिनती एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 2022 लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here