मप्र: राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार दोपहर तक उज्जैन आएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वे 6 फरवरी को चिंतामण रोड स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन में केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ अलग-अलग सत्र की बैठक में सहभागिता करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 6 से 8 फरवरी तक उज्जैन में रहेंगे। यहां से वे मध्यभारत प्रांत के प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे। शाखाओं का विस्तार, संघ का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार जैसे विषय पर संघ प्रमुख प्रचारकों का मार्गदर्शन करेंगे। उज्जैन विभाग में अखिल भारतीय अधिकारी प्रवास के निमित्त विभाग के महाविद्यालयीन विद्यार्थी स्वयंसेवकों का प्रकट कार्यक्रम मंगलवार शाम करीब 4 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के सामने स्थित शास्त्रीनगर खेल मैदान पर आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राम दत्त चक्रधर, सहसरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नितिन राणे, कुलपति, अवंतिका विश्वविद्यालय, उज्जैन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें