आज से पूरे देश के बैंकों में दो हजार रूपये के नोट बदले जा रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने कल जारी निर्देश में सभी बैंकों से बदले जाने वाले दो हजार रुपये के नोटों का दैनिक आधार पर हिसाब-किताब रखने के लिए कहा है। साथ ही दो हजार रुपये के नोटों के रूप में बैंकों में जमा की गई रकम का भी हिसाब रखा जाएगा। रिजर्व बैंक ने कहा है कि देशभर में बैंकों के काउंटर पर दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए आम लोगों को सामान्य तरीके से सुविधा प्रदान की जाएगी।
इससे पहले 19 मई को रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा की थी। ज्ञात हो कि दो हजार रुपये के नोटों को 2016 में केंद्र सरकार की ओर नोटबंदी की घोषणा के बाद जारी किया गया था।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें