मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में मानसून आने वाला है। ऐसे में उत्तराखंड में आपदा आने का खतरा बना रहता है। इसको लेकर अब राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित इलाकों में राहत बचाव कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात करने का फैसला लिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रदेश में आपदा में तीन हेलीकॉप्टर लगाए जा रहे है।इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि राहत बचाव के कार्य तेजी से होने चाहिए मानसून आने से पूर्व ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए।
आपको बता दें कि हर साल मानसून में उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात बन जाते है। हर साल आपदा आने पर राहत-बचाव कार्यों में खासी परेशानी होती है। एक हेलीकॉप्टर से जहां राहत-बचाव चुनौतीपूर्ण है तो वहीं कई बार वायुसेना की मदद भी लेनी पड़ती है। इस बार सरकार ने तय किया है कि आपदा राहत कार्यों के लिए अलग से हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएं, जिनका बजट आपदा प्रबंधन विभाग खर्च करेगा। ताकि प्रदेश में आपदा के वक्त तहत बचाव कार्य तेजी से हो सके।
सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों युकाडा ने इसको लेकर टेंडर भी जारी किया था। युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एक सप्ताह के भीतर दो से तीन हेलिकॉप्टर तैनात कर दिए जाएंगे। गढ़वाल और कुमाऊं में आपदा की सूरत में ये हेलिकॉप्टर तत्काल राहत-बचाव कार्यों में मदद करेंगे। इन हेलीकॉप्टर की सहायता से राहत बचाव कार्य तेजी से हो सकेंगे आपको बता दे कि हर साल प्रदेश में मानसून के के समय कई इलाकों में आपदा जैसे हालात बन जाते है। खासकर कुमाऊं के कई इलाकों में वही गढ़वाल में भी कई जगह ऐसी स्थिति बन जाती है। ये हेलीकॉप्टर ऐसी स्थिति में काफी कारगर साबित होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें