आस्ट्रेलिया में सेंट्रल बैंक ने एक दशक से अधिक समय बाद ब्याज दरों में शून्य दशमलव दो-पांच से शून्य दशमलव तीन-पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। आस्ट्रेलिया के सेंट्रल बैंक के गवर्नर फिलिप लोवे ने कहा कि महामारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था की सहायता के लिए दी गई मौद्रिक रियायतों को वापस लेने का यह उपयुक्त समय है। गवर्नर ने कहा कि मुद्रास्फीति अनुमान से अधिक तेजी से बढ़ गई थी, फिर भी बेरोजगारी की दर कम रही है और वेतन में सुधार के संकेत दिखाई दिये हैं।
courtesy : newsonair