इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

0
46

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां टीम इंडिया 3-1 से लीड कर रही है। इसी बीच भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपने अपडेटेड स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (29 फरवरी) को अपनी टीम घोषित की है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण आखिरी टेस्ट में भी नहीं चुने गए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज आकाश दीप को बरकरार रखा है। उन्होंने चौथे टेस्ट के दौरान प्रभावित किया था। वाशिंगटन सुंदर को टीम से रिलीज किया गया है।

5वें टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here