इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के विशेष सत्र को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया संबोधित

0
104

नई दिल्ली में आयोजित इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के विशेष सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ शामिल हुए। मीडिया की माने तो, इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सत्र को संबोधित कर कहा है कि, भारत और अमेरिका, दोनों विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं। भारत और अमेरिका एक फ्री, ऑपन और नियम आधारित इंटरनेशनल ऑडर के समर्थक हैं। इसके चलते हमारे रणनीतिक हित में काफी संरेखण है। साथ ही हमारी आर्थिक संबंध, दोनों देशों के लिए जीत-जीत का प्रस्ताव है।

जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा- हम वर्तमान भारत-अमेरिका संबंधों पर गौर करें तो हम पाएँगे कि भारत-अमेरिका संबंधों की मज़बूती से हम दोनों ही देशों के परस्पर व्यापारिक हित और सिक्योरिटी तथा रक्षा से संबंधित हमारे रूचियाँ  को साधने में हमारे प्रयासों को मज़बूती मिलती। जहाँ तक बिजनेस एंड कॉमर्स की बात है, तो भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है, जिसने 2047 तक एक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए हमें काफी बड़ी मात्रा में पूंजी और तकनीकी जानकारी की जरूरत है, जिसमें USA हमारी मदद कर सकता है। हमारी हाई इकोनॉमी ग्रोथ यह सुनिश्चित करेगी, कि जो भी अमेरिकन निवेश या कोलैबोरेशन भारत में आता है, उसका बहुत हाई रिर्टन हमारे अमेरिकन भागीदार को मिले।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here