इंडोनेशिया की धरती आज सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिल उठी, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजकर 53 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इसका केंद्र कोटामोबागु, सुलावेसी से 779 किमी दूर स्थित था। सुबह-सुबह अचानक भूकंप के तेज झटकों से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और लोग घरों से बाहर निकल आए। ज्ञात हो कि इंडोनेशिया भूकंप को लेकर बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है।