एमपी के इंदौर में एक कलाकार ने लोहे के स्क्रैप से ही राम मंदिर की प्रतिकृति बनाकर खड़ी कर दी है, इंदौर में आयरन स्क्रैप से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति का आज सीएम मोहन यादव उद्घाटन और अवलोकन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, बुधवार 17 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर दौरे पर है, वे आज इंदौर में 350 करोड़ लागत के 6.67 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन एवं आयरन स्क्रैप से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति का उद्घाटन करेंगे ।
मीडिया की माने तो, इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पेज सीएम मप्र पर दी। उन्होंने लिखा कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में ₹350 करोड़ लागत के 6.67 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन एवं आयरन स्क्रैप से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति का करेंगे उद्घाटन। बता दें, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम लगभग सवा चार बजे वे इंदौर में बड़ा गणपति के दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद वे बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक आभार रैली एवं स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। शाम लगभग छह बजे मुख्यमंत्री राजवाड़ा में देवी अहिल्या की मूर्ति पर माल्यार्पण और एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे इंदौर के विश्राम बाग में स्क्रेप से बने राम मंदिस्ट्रक्चर का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे। रात लगभग आठ बजे CM इंदौर से भोपाल आएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में ₹350 करोड़ लागत के 6.67 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन एवं आयरन स्क्रैप से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति का करेंगे उद्घाटन।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/eoGWDk62rv
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 17, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें