मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल इंदौर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के प्रसिद्ध श्री बड़ा गणपति मंदिर पहुंचकर प्रथम पूज्य, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। जानकारी के मुताबिक, इंदौर में कल सीएम के रोड शो में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर, विधायक सहित भाजपा नेता मौजूद हैं। इंदौर में आयोजित ‘जन आभार यात्रा’ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। नागरिक मुख्यमंत्री जी पर पुष्प और स्नेह वर्षा कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मीडिया की माने तो, इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के राजवाड़ा में स्थापित लोकमाता देवी अहिल्याबाई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में नमन किया। फिर सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 350 करोड़ लागत के 6.67 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन एवं आयरन स्क्रैप से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति का उद्घाटन एवं अवलोकन किया।
विकास की आधारशिला…
प्रदेशवासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। डबल इंजन की सरकार इसी भाव के साथ कार्य कर रही है।
आज मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी ने मां अहिल्या देवी जी के शहर इंदौर में ₹350 करोड़ की लागत से बनने वाले 6.67 किमी लंबे… pic.twitter.com/K023Gy9wiQ
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 17, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें